बाईक व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत से दो युवक की मौत, एक घायल, बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीण, जानिए हादसे की वजह…

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित ग्राम सलौनी(भाठागांव) निवासी 2 युवकों की शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है वही एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीण मिथलेश पाल ने बताया कि रात लगभग 8 से 10 बजे के बीच बलौदाबाजार शहर की ओर से बाइक में सवार होकर तीन युवक ग्राम सलोनी(भाठागांव) की ओर जा रहे थे वहीं सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की हेड लाइट नहीं जल रही थी जिसकी वजह से सड़क पर काफी अंधेरा था इस लिए ट्रैक्टर और बाइक आमने सामने टक्कर हो गए। इस पूरी घटना में बाइक सवार युवक उमाशंकर ध्रुव (27) व दीपेंद्र ध्रुव (14 ) की मौके पर ही मौत हो गई है। वही यशवंत ध्रुव (19) घायल है जिसका अस्पताल जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। घटना के बाद मृतकों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है। रात होने की वजह से मर्चुरी में रखा गया सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद मृतकों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीण

घटना की जानकारी मिलते है बड़ी संख्या में सलौनी(भाठागांव) के ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे व प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी के साथ घायल व मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण देर रात तक अस्पताल में बैठे रहे।

इन्हें भी पढ़े