कोतबा में सांप के डसने से युवक की मौत, पत्नी है हाई स्कूल में शिक्षिका

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। जशपुर जिले के कोतबा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सरकारी क्वार्टर में रह रहे 38 वर्षीय अनूप पवन खलखो की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक जशपुर के पाकरटोली निवासी सिमोन खलखो का पुत्र था और अपनी पत्नी के साथ कोतबा हाई स्कूल के शिक्षक क्वार्टर में रह रहा था। उसकी पत्नी सहायक शिक्षक (ग्रेड-3) के पद पर कार्यरत है।
घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है जब अनूप बाथरूम में स्नान कर रहा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। वह किसी तरह बाहर आया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में उसे कोतबा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल पत्थलगांव रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों और क्षेत्र में शोक का माहौल है।