बढ़ते शराब आतंक पर महिलाओं का फूटा आक्रोश ‘अब नहीं सहेंगे और चुप नहीं रहेंगे’

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती ऊपरपारा की महिलाएं इन दिनों भारी तनाव और डर के साए में जी रही हैं। मोहल्ले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की बढ़ती घटनाओं ने महिलाओं को इतना विवश कर दिया है कि अब उन्होंने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। भोर तड़के बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने थाना प्रभारी विनीत पांडे को बुलाकर अपनी व्यथा सुनाई और साफ शब्दों में कहा — “साहब! हम थक चुके हैं, अब आप ही कुछ करो।” महिलाओं ने बताया कि शराब के नशे में चूर युवक बस्ती का माहौल बिगाड़ रहे हैं। शराबी के आदि हो चुके युवक घर का सामान तक बेचकर शराब खरीदते हैं और विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट तक कर देते हैं। कुछ मामलों में तो जमीन-जायदाद तक शराब के लिए दांव पर लगा दी गई। महिलाएं बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और अब शराब माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं।रविवार को सुबह महिलाओं को यह जानकर आशा की किरण नजर आई कि उनके ही बस्ती में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में थाना प्रभारी का निवास है।
महिलाओं ने थाना प्रभारी विनीत पांडे और आबकारी विभाग के आरक्षक जुगल पटेल को बुलाकर अपनी आपबीती बताई। अधिकारियों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान और भी तेज होगा।थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया और अपील की कि बस्ती की महिलाएं एकजुट होकर ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग तब और प्रभावी होगा जब समाज खुद ऐसे कृत्यों के खिलाफ खड़ा हो।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह, वार्ड पार्षद संजय तिवारी और समाजसेवी सुदर्शन सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने महिलाओं के साहस की सराहना की और प्रशासन से अवैध शराब पर सख्त कदम उठाने की मांग की।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं, जिनकी एकजुटता यह संदेश दे गई अब पत्थलगांव पुरानी बस्ती, बिलाई टांगर,प्रेमनगर की बस्तियों में शराब नहीं, सम्मान और सुरक्षा की संस्कृति होगी।