पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका के द्वितीय स्थापना दिवस पर सद्भभावना भवन में भव्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन , नगर पंचायत अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। नगर पंचायत पामगढ़ के सद्भभावना भवन में पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका का द्वितीय स्थापना दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पामगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी जांगड़े इस कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रीति अजय दिव्य विशिष्ट अतिथिगण अजय साहू व्यापारी संघ अध्यक्ष शशि प्रताप टांडे अमर टंडन संतोषी मनोज रात्रे वरिष्ठ पत्रकार संपादक उपेंद्र तिवारी सरोज सारथी भूपेंद्र सिंह ठाकुर शाखा प्रबंधक पुष्कर दिनकर सरपंच संघ अध्यक्ष विशेष अतिथिगढ़ डॉक्टर नोसिन रिज़ा सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत पत्रिका के संपादक उदय हरबंश एवं उनके टीम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ में पत्रिका के संपादक उदय हरबंश ने प्रकाश डालते हुए सफलता पूर्वक अपने 2 वर्षों के अनुभव को साझा किया और उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में अच्छे कार्य कर रहे लोगों को मोटिवेट करना और उन्हें आगे बढ़ना चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो व्यापार के क्षेत्र में हो खेल के क्षेत्र में हो पत्रकारिता के क्षेत्र में हो ऐसे लोगों का हम सम्मान करने के लिए यह कार्यक्रम को आयोजित किया है. और आगे भी हम निरंतर इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन करते रहेंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी जांगड़े अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और देश का चौथा स्तंभ होता है उनकी भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण होता है. कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही प्रीति अजय दिव्य ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए.
कार्यक्रम को स्पॉन्सर कर रहे थे
मधुकर फ्यूल्स पामगढ़, मां प्रज्ञा पैथोलॉजी, अमित सेल्स, श्री ज्वेलर्स, मां बमलेश्वरी ट्रेडर्स, साईं कंप्यूटर वर्ल्ड, कान्हा ट्रेडर्स राज एग्रो इंडस्ट्रीज, मां कृषि फर्म, देव इलेक्ट्रिकल्स नीरज मोटर्स, पंकज पेट्रोलियम, श्रेय बकरी डेली नीड्स, अमर मोबाइल, अमर ट्रेडर्स, मां महामाया ज्वेलर्स, शिवम हॉस्पिटल, ब्रिलियंट मॉडल स्कूल, अनीशा बुक डिपो एंड जनरल स्टोर्स, सूरज बूट हाउस, संतोषी मेडिकल स्टोर्स पामगढ़ साथ ही रामकिशन नट और श्याम नारायण नट अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांधा
कार्यक्रम में मंच संचालन राम विश्वास सोनकर फिरेंद्र पटेल मैं अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
कार्यक्रम में आभार प्रकट धीरेंद्र योगी पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका के सलाहकार संपादक ने किया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे धीरेंद्र योगी सलाहकार संपादक पामगढ टाइम्स प्रबंध संपादक प्रताप खन्ना महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन की सचिव उमेश कांत श्रमजीव पत्रकार संघ कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव शुभम दिनकर मोनू गोयल चंचला कुर्रे बिंदेश्वरी बंजारे सरोज हरबंश राजकुमार श्रीवास मुरली नायर सरोज सारथी पंकज टांडे सनी सूर्यवंशी पंकज कुर्रे सहित भारी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित रहे।