कसडोल-सेमरिया लूट कांड: कसडोल पुलिस की तत्परता से 2 अपचारी बालक सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

(रौनक साहू)
कसडोल। बीते 20 जुलाई को प्रार्थी शशि कुमार साहू निवासी ग्राम सेमरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.07.2025 को रात करीब 09:00 बजे वह अपनी बेकरी दुकान को बंद करके अपने ग्राम सेमरिया अपनी मोटरसाइकिल के माध्यम से वापस जा रहा था, कि इसी बीच रास्ते में तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा सफेद रंग की मोटरसाइकिल में पीछा करते हुए उसके पास आकर, मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर दिया तथा प्रार्थी को गाली गलौज कर मारपीट करते हुए प्रार्थी के जेब में रखे नगदी रकम ₹20,000 तथा मोबाइल फोन को लूट कर भाग गए*। मारपीट करने से प्रार्थी के बाईं आंख के पास, सिर आदि में चोट आया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 500/2025 धारा 309(6),111 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ किया गया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर, साइबर सेल के माध्यम से टेक्निकल जानकारी के आधार पर भी आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ किया गया। कि इसी बीच पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुमन धीवर एवं 02 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए उसका ₹20,000 नगदी रकम एवं मोबाइल को लूटकर मोटरसाइकिल के माध्यम से फरार हो जाना स्वीकार किया गया। कि आरोपियों से लूटा गया मोबाइल, नगदी ₹4000 एवं घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। प्रकरण में तीनों आरोपियों को आज दिनांक 22.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।