सतगुरू दरिया आश्रम दंगशी सोनपुर बिहार से श्याम दास साहेब जी का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

(नीलकमल आजाद)
पलारी। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के विशेष आमंत्रित पर जेल रोड रायपुर स्थित अटलबिहारी आडिटोरियम मे आयोजित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों 27 जुलाई के शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मे शामिल होने बिहार से श्याम साहेब उत्तर प्रदेश से सामर्थ साई जगजीवन दास साहेब आश्रम कोटवा धाम बाराबंकी उत्तर प्रदेश से कमलेश साहेब छत्तीसगढ़ रहवासी संघ मुम्बई से एच आर पाटले असम मदन बंजारे राजकुमार कोसरिया ओडिशा से ज्योति लाल बंंजारे राजस्थान सभी जगहों से सतनाम प्रचारक बडी संख्या मे शामिल होगें. और 28जुलाई को गिरौदपुरी पहुंच गुरु द्वारा मे मत्था टेक छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के साथ मडवा भवन मे विभिन्न समाजिक मुद्दों व सतनाम प्रचार के लिए चर्चा करेंगा. यह जानकारी नीलकमल आजाद पंडित राम जोशी ने दी