पामगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स )के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती


पामगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर रहे जिस पर अजाक्स के सदस्यों के द्वारा बड़े ही गर्म जोशी से पुष्पाहार से व जय भीम जय संविधान के नारों के साथ प्रांताध्यक्ष का स्वागत किया गया।  प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती के द्वारा अजाक्स के द्वारा समाज व कर्मचारीहित मे किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी पदोन्नति में आरक्षण की मांग शासन से अतिशीघ्र करने व जातिगत जनगणना में सहयोग करने की बात कही गयी

अजाक्स की सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुए संघ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम अजाक्स चला गांव की ओर,अजाक्स युवा मितान व सामाजिक सियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के निर्देश संगठन के पदाधिकारियों को दिए।

साथ ही प्रांताध्यक्ष के द्वारा पदोन्नत अधीक्षक धीरेंद्र बंजारे का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। इस दौरान अजाक्स के सक्रिय सदस्य डॉक्टर मनीष खरे के पिताजी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पूर्व छत्तीसगढ़ अजाक्स परिवार की ओर से 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उक्त कार्यक्रम में अजाक्स के प्रांतीय महासचिव पी.एल.महिपाल ,प्रांतीय सचिव डॉ अमित कुमार मिरी ,प्रांतीय संगठन सचिव व डॉ अम्बेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर के संचालक जितेंद्र पाटले , प्रांतीय सदस्य राज ,श्री टांडे सेवानिवृत्त शिक्षक, बिलासपुर के सक्रिय सदस्य कमलेश खांडे के साथ ही बड़ी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजाक्स के जिला सचिव रामकुमार डाहिरे ने व आभार प्रदर्शन लक्ष्मण दिनकर के द्वारा किया गया।