परिचय अंतरराष्ट्रीय निर्णायक के रूप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

(अमृत साहू)
भाटापारा- नगर एवम जिले के लिए अत्यंत हर्ष का समाचार हैं की कुराश खेल के राष्ट्रीय निर्णायक एवम कोच परिचय मिश्रा को पैनल रेफरी के रूप में एशियाई कैडेट कुराश प्रतियोगिता चांगजोऊ,साउथ कोरिया के लिए नामांकित किया गया है।।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई से 05 अगस्त किया जाना है।।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए परिचय रवाना हो चुके है।।
उनकी सफल सुखद यात्रा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे,जिला क्रीड़ा अधिकारी आलोक गुप्ता, प्रीति बंछोर, अमित तिवारी, योगेश कटेलिहा, आलोक मिश्रा, संतोष साहू, शरद पंसारी, चंद्रकांत बागड़े, उमाप्रसाद राठौड़, अखिलेश यादव, लोकसिंग दीवान, संजीव ध्रुव, गजेंद्र साहू, श्रीधर राव, भूमेश पांडेय, द्रोण ध्रुव, यास्मीन अफरोज, प्रीति जलहरे, तिलोत्तमा वर्मा, प्रिया जायसवाल, प्रतिमा अवस्थी, ओमी तिवारी ने बधाई व शुभकामनाये प्रेषित किया ।