दिल्ली केंद्रीय भाजपा कार्यालय में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित हुए शिवरतन शर्मा

“एक राष्ट्र, एक चुनाव–देश को स्थायित्व और विकास की ओर ले जाने वाला संकल्प हैं:-शिवरतन शर्मा”

(अमृत साहू)

भाटापारा। केंद्रीय भाजपा कार्यालय में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यशाला में सम्मिलित होने उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा दिल्ली प्रवास पर हैं…शिवरतन शर्मा ने दूरभाष में चर्चा कर बताया की “एक राष्ट्र एक चुनाव” के संदर्भ दिल्ली भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला {संगठनात्मक बैठक} में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनकर, अनिल के एंटोनी एवं कामाख्या प्रसाद तासा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ..शिवरतन शर्मा ने कहा की “एक राष्ट्र, एक चुनाव – देश को स्थायित्व और विकास की ओर ले जाने वाला संकल्प हैं !”


कार्यशाला के विषय में बताते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

एक राष्ट्र एक चुनाव की देश को आवश्यकता है. इस कार्यशाला के माध्यम से एक राष्ट्र का अभियान बने, इस मुद्दे पर हमने चर्चा की है.शिवरतन शर्मा ने कहा है कि बार-बार देश के भीतर चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होता है. पिछले 30 सालों का अगर इतिहास देखेंगे तो हर साल किसी न किसी राज्य का लोकसभा का चुनाव, विधानसभा का चुनाव, निकाय के चुनाव होते रहते हैं. लगातार साल भर चुनावी प्रक्रिया चलती रहती हैं, उसी कारण से जहां समय की बर्बादी होती है, धन की बर्बादी संसाधन की बर्बादी होती है.

शिवरतन शर्मा ने कहा है कि इसके साथ-साथ पूरी सरकारी मशीनरी लगाई जाती है, मुझे जानकारी मिली अभी 2024 के लोकसभा का चुनाव हुआ, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी लगे, देश को हमें अगर विकसित भारत बनाना है विकसित दिशा में लेकर जाना है. तो हमें संसाधनों को भी बचाना होगा और समय को भी बचाना होगा, जैसे-जैसे चुनाव बार-बार आते हैं तो बार-बार आचार संहिता लगते हैं और विकास के काम रुक जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए, राष्ट्र के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. हर देशवासी को गंभीरता के साथ इसको लेना चाहिए..


इन्हें भी पढ़े