तेज बाइक और नशा बना हादसे की वजह

(बबलू तिवरी)

पत्थलगांव कल रात 10 बजे के लगभग कुमेकेला मार्ग में तीन युवक अपने नशे के धुन में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए रोड के किनारे लगे बोर्ड में अपनी बाइक से टकरा गए जिसमे एक युवक की मौत हो गई दो गम्भीर रूप से घायल हो गए युवक कुकृचोली खमतराई के रहने वाले है पुलिस ने सूचना मिलने ही तत्काल मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस से युवक को सिविल अस्पताल पहुँचाया जहां उनका इलाज जारी है और परिजनों को सूचना कर दी गई है