श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने सात गाँवों में जल उपलब्धता एवं पेयजल की व्यवस्था किया सुनिश्चित, 75 सौ मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाया, 1090 परिवारों को मिलेगा लाभ

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। सतत् सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, श्री सीमेंट की सी.एस.आर. इकाई श्री फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार क्षेत्र में जल संरक्षण और पुनर्भरण पहल से जुड़ी हुई कई परिवर्तनकारी पहलें शुरू की हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य जल की समुचित उपलब्धता, कृषि में बदलाव और समग्र सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है।

 

इस पहल में क्षेत्र के सात ग्रामों भरूवाडीह, चंडी, करही, खपराडीह, रावेली, सिमगा और सेमराडीह शामिल हैं, जहाँ तालाबों की साफ सफाई व गहरीकरण, सुरक्षित पेयजल के विस्तार के लिए पाइपलाइन बिछाना, स्कूलों में साफ पेयजल सुविधाएं स्थापित करना और लिफ्ट सिंचाई प्रणालियों की स्थापना जैसे कार्य किए गए हैं।

 

तालाबों का गहरीकरण कर क्षेत्र में जल संग्रहण की कुल क्षमता 44,231 किलोलीटर (लगभग 44.23 लाख लीटर) से अधिक बढ़ाई गई है। ये पुनर्जीवित जल स्रोत स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, भू-जल पुनर्भरण में सहायता करते हैं और घरेलू तथा कृषि उपयोग के लिए जल की पहुंच को बेहतर बनाते हैं, जिससे क्षेत्र की जलवायु में भी सुधार होता है।

हर घर तक सुरक्षित पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग ग्रामां में लगभग 7,500 मीटर लंबी पाइपलाइनों को बिछाया गया है और उच्च दक्षता वाले पंप लगाए गए हैं, जिससे 1090 से अधिक स्थानीय परिवारों को लाभ मिला है। गांवों के स्कूलों में उचित जल आपूर्ति प्रणाली भी स्थापित की गई है, जिससे छात्रों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा मिला है।

 

ग्राम रवेली में श्री सीमेंट ने 15 हार्सपावर पंप के साथ बंजारी नाला पर एक इनटेक वेल की स्थापना की है, जिसे 1,200 मीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से मनोहर बांध, कन्हार तालाब और पैठू तालाब से जोड़ा गया है। संयुक्तरूप से इन तालाबों की कुल जल भंडारण क्षमता 300 किलोलीटर से अधिक है, जो पहली फसल चक्र, खरीफ में लगभग 150 एकड़ और दूसरी फसल चक्र, रबी में लगभग 50-60 एकड़ की सिंचाई को सहयोग देती है। इस कार्य से लगभग 50-60 किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हो रहा है, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि और आवश्यकता के अनुरूप जल उपलब्धता भी सुनिश्चित हो रही है।

 

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के इकाई प्रमुख श्री हुकमचंद गुप्ता का कहना है कि श्री सीमेंट में हम मानते हैं कि सतत् जल प्रबंधन ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करने की आधारशिला है। पारंपरिक तालाबों का पुनरुद्धार, पाइपलाइन बिछाने और आधुनिक सिंचाई प्रणालियों की स्थापना के माध्यम से, हम न केवल तत्काल जल आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं, बल्कि समुदायों के स्थाई विकास लक्ष्यों का भी विकसित कर रहे हैं। यह दृष्टिकोण, पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक प्रणालियों के साथ जोड़कर विशेष रूप से किसानों के लिए जल सुरक्षा, जीविकोपार्जन में सहयोग और आर्थिक अवसरों को मजबूत करता है।

 

श्री सीमेंट के समावेशी विकास और उत्तरदायी संसाधन प्रबंधन के मूल्यों से प्रेरित होकर, श्री फाउंडेशन अपने कार्य क्षेत्रों में सामुदायिक नेतृत्व वाले प्रभावों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि उत्पादकता बढ़ाने और ग्रामीण विकास को गति देने वाले प्रयासों के माध्यम से, यह एक अधिक सतत और समान भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इन्हें भी पढ़े