राज्यपाल पुरूस्कृत बच्चों को बांटे गए प्रमाण पत्र तथा धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न
(सरिता ध्रुव)
भाटापारा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौद में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाते हुए शाला के राज्यपाल पुरूस्कृत स्काउट गाइड, रोवर रेंजरों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए,राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया गया। साथ ही साथ गीत भाषण कविता रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती विनीता जोगी जनपद सदस्य जरौद कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ज्ञानचंद पाल तथा विशेष अतिथि के रूप में मन्नुलाल निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति तथा समस्त पंचों के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
राज्यपाल पुरूस्कृत बच्चों में स्काउट से रोशन साहू,रोवर से अखिल पाल,गौकरण यदु तथा रेंजर युथ से क्रमशः मोनिका साहू,रीना पाल,ईशा साहू, कुसुम वर्मा को अतिथियों के प्रमाण पत्र के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया गया।
कार्यक्रम में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था प्रमुख श्री भगवती राम मरकाम द्वारा तथा संचालन एडवांस रोवर लीडर रामकुमार कुंजाम व्याख्याता द्वारा किया गया। तथा सभी स्टाफों का उपस्थिति रहा।



