एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड मे स्थित एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल इंग्लिश मिडियम मे आजादी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के संस्थापक अशोक कुमार तिवारी ने
ध्वजारोहण किया विद्यालय के संचालक अभिषेक तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कठोर संघर्ष एवं लाखों बलिदानों से मिली आजादी का महत्व समझकर देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों के सपने को साकार करते हुए विविध भाषा वेषभूषा परंपरा संस्कृति के बावजूद हम140करोड़ भारतीय एक हैं और हमें साथ मिलकर आगे बढना है
और देश के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने आप को अनुशासित संयमित रखते हुए विद्यालय के साथ साथ अन्य धार्मिक सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहना है जिससे कि आपका शारिरिक मानसिक बौद्धिक विकास राष्ट्र के उत्थान के लिए हो।बच्चों ने राष्ट्रगीत राष्ट्रगान के साथ मार्चपास्ट और नृत्य देशभक्तिगीत
कविता एवं भाषणों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम के अंत में संचालक टूकेश्वर वर्मा ने शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रशंसा की।कक्षा दसवीं की छात्रा अंकिता मानिकपुरी को राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्थान बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

