सरस्वती शिशु मन्दिर कसडोल में मेधावी छात्रों का सम्मान

(हेमंत बघेल)

कसडोल। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,सचिव देवेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,संरक्षक एस के मिश्रा,प्राचार्य जयलाल मिश्रा,पाली प्रमुख सुरेश देवांगन द्वारा तिरंगे झंडे का पूजन कर फहराया गया।तत्पश्चात भारत माता, ऊं एवं सरस्वती माता का पूजन कर भारत माता की आरती की गई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्ष 2025 की 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को कसडोल के पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्रा द्वारा गत वर्ष किए गए घोषणा के अनुसार क्रमशः रु3100,2100 ,1100एवं प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह से पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्रा,नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नागेश्वर साहू,सभापति अजय साहू,रामा धिवर,शकुंतला पटेल,चंद्रिका वैष्णव, संचालन समिति के सदस्य इंदिरा देवी ,चंद्रलेखा मिश्रा,कुमुदिनी कश्यप,विमल वैष्णव,ललितनारायण साहू,उपमन्यु वर्मा,शांतिकुमार साहू द्वारा सम्मानित किया गया।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम भी रखा गया।जिसमें कक्षा अरुण से पंचम के भैया बहिनों के लिए राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता रखा गया।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रसाद केवट एवं रामसहाय साहू द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन आचार्य बाल कृष्ण तिवारी ने किया।



इन्हें भी पढ़े