विद्या निकेतन उच्च. मा. विद्यालय पामगढ़ एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में “स्वतंत्रता दिवस” धूमधाम से मनाया गया।

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक नरेंद्र कुमार पांडेय सर तथा समस्त शिक्षकों, विद्यार्थी और कर्मचारियों के द्वारा उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सारे विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर से लेकर अंबेडकर चौक पामगढ़ होते हुए चण्डीपारा तक रैली निकाली।


 


तत्पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ हुआ जहां देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरा प्रसाद खरे (पूर्व प्राचार्य, महामाया उ.मा. विद्यालय पामगढ़) उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनाराम यादव (पूर्व शिक्षक, महामाया उ. मा. वि. पामगढ़) की गरिमा में उपस्थिति में कराया गया।साथ ही विद्यालय संचालक नरेंद्र कुमार पांडेय‌, अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य विद्या निकेतन) दीपक कुमार प्रधान (प्राचार्य ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल) अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख)

एवं समस्त विद्यालय परिवार की देखरेख में संपन्न कराया गया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षक वीरेंद्र कुमार खुंटे, सुरेश साहू, नेहा खरे मैडम, द्वारा संपन्न कराया गया।


इन्हें भी पढ़े