आदिवासी दिवस पर गोडखपरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(मानस साहू)

बलौदाबाजार। ग्राम गोडखपरी में आदिवासी दिवस के अवसर पर युग चेतना महिला मंडल बलौदाबाजार द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ना तथा उनकी सांस्कृतिक गरिमा व सम्मान को बनाए रखना रहा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्राम के बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। जिनके माध्यम से आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। खास तौर पर छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” पर दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन ग्रामीण महिलाओं द्वारा पारंपरिक जसगीत की प्रस्तुति के साथ किया गया, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा। इस अवसर पर गोड़ समाज के सचिव संजू मरकाम ने आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं सुमिरन समाज सेवी संस्थान के संस्थापक ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए सभी को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने समाज को नशामुक्त रहने की अपील करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से चेतन सिंह ध्रुव, तिरथ मरकाम, गीता ध्रुव, रेनुका ध्रुव, शशिकला ध्रुव, योगेश विश्वकर्मा, धनंजय चंदनाहु, सिमरन चंदनाहु, एवं रूद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।



इन्हें भी पढ़े