हमाल संघ के संरक्षक ने किया ध्वजारोहण

(हेमंत बघेल)


कसडोल। 79वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमाल चौक कसडोल में हमाल संघ के संरक्षक राजेश कन्नौजे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान प्रबुद्ध जन घनश्याम साहू, हमाल संघ के पदाधिकारी गुड़ा केवट, परदेसी चौहान ,ढेला पैकरा, मनु केवर्त्य, श्यामलाल साहू, संतोष केवर्त्य, महंगू कोसले गुमान पैकरा ,जवाहिर मानिकपुरी अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।



इन्हें भी पढ़े