अयोध्या धाम के लिए बस को दिखाई गई हरी झंडी…पामगढ़ जनपद से 40 श्रद्धालुओं को किया गया रवाना

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत बुधवार को जनपद पंचायत पामगढ़ से 40 श्रद्धालुओं से भरी बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सभी श्रद्धालुओं को सम्मान पूर्वक जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों जनपद के अधिकारियों द्वारा पुष्प भेंट कर एवं तिलक लगाकर बस में बैठाया गया।
श्रद्धालुगण यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए, सभी ‘अयोध्या धाम की जय’ जय श्री राम का नारा लगाते रहे, और साथ ही उन्होंने प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार के प्रति इस योजना को लेकर आभार जताया। सभी श्रद्धालुओं को बस में सवार कर बिलासपुर स्टेशन ले जाया गया, जहां से वे सभी अयोध्या के लिए ट्रेन के माध्यम से रवाना होंगे।
इस मौके पर पामगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, रामगिलास खुटे जनपद सदस्य,संजय खाण्डे पार्षद, दिनेश थवाईत वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार, सुखसागर ओगरे, पी एस पटेल सहित जनपद में अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।