BREAKING : उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए ECI ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, इस दिन होगा मतदान

 दिल्ली : देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण नए उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव हो रहा है। सत्ताधारी गठबंधन NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। आईएएस सुशिल कुमार लोहानी और डी आनंदन को पर्यवेक्षक बनाया गया है।



इन्हें भी पढ़े