बांस आभुषण एवं शिल्पकला निर्माण का प्रशिक्षण बारनवापारा में, कमार और बसोड़ परिवार के आय में होगी वृद्धि

(हेमंत बघेल)
कसडोल। वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में स्थानीय कमार और बसोड़ परिवार के सदस्यों को पारंपरिक बांस आधारित शिल्पकला एवं बांस आभूषणों के निर्माण संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा बारनवापारा में गुवाहाटी असम के बांस कला विशेषज्ञों के सहयोग से किया जा रहा है। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बलौदाबाजार – भाटापारा जिले के ग्राम बल्दाकछार से 06, ठाकुरदिया से 14 एवं बारनवापारा से 16 सहित कुल 36 हितग्राहियों को 02 चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मूल रूप से विशेष पिछड़ी जनजातियों के आजीविका के संसाधनों में पारंपरिक मूल्यों को संजोकर वृद्धि करना है। प्रशिक्षण के पश्चात हितग्राही परिवारों द्वारा निर्मित बांस के आभूषणों एवं शिल्पकला को प्रदेश के साथ साथ देश के विभिन्न स्थानों पर भी बाजार उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण का आयोजन हितग्राहियों को दक्ष करने के साथ साथ, विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।