कसडोल में हुआ विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

(रौनक साहू)
कसडोल। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार परिवहन विभाग के द्वारा समस्त नागरिकों में हो रहे सड़क दुर्घटना पर जागरूकता लाने हेतु हायर सेकंडरी स्कूल स्तर पर सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा विषय पर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षाधिकारी अरविंद ध्रुव, निर्णायक की भूमिका में पूर्व प्राचार्य के आर केवर्ट, दिनीशा साहू व्याख्याता,हेमंत साहू प्रधान आरक्षक यातायात पुलिस,रोहित राजहंस प्रधान आरक्षक पुलिस थाना ने निभाई ।
इस अवसर पर कसडोल विकासखंड स्तरीय वाद विवाद कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को अलग अलग समूह में बांटकर और कूपन निकालकर बारी बारी से वाद विवाद प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया गया। आपको बता दें कि छग शासन के निर्देशानुसार स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सड़क सुरक्षा विषय में वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम लेवल स्कूल स्तर पर 15अगस्त को रखा गया था। जिसमें चयनित प्रतिभागी आज दिनांक 23/08/2025 को आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान के लिए 2500 रु द्वितीय स्थान के 2000 रु तृतीय स्थान हेतु 1500 रु रखा गया है।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने सड़क सुरक्षा के विषय में बहुत सारी जानकारी प्रदान किए। और सभी को शुभकामना दिए। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन विभाग से प्रधान आरक्षक के द्वारा बच्चों के मन में उठे प्रश्नों का उचित जवाब दिए, सभी उपस्थित बच्चो को सड़क सुरक्षा के विषय में ढेर सारी जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षाधिकारी अरविंद ध्रुव के द्वारा भी सड़क सुरक्षा विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हर नागरिकों का कर्तव्य होता है कि वे परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए समस्त नियमों का पालन करना चाहिए। सभी नियम नागरिकों के हितों के लिए ही बनाए जाते है। अतः नागरिकों का भी कर्तव्य होता है कि वे हेलमेट ,ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेन्स बनवाकर ही गाड़ी चलाए। साथ ही नाबालिक बच्चों के हाथों में जानबुझकर गाड़ी की चाबी न दे। आज कल बहुत सारे बच्चे कम उम्र गाड़ी चलाना शुरू कर देते हैं जिसके वजह से वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 7 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान – पीएमश्री स्कूल हिंदी माध्यम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पीएमश्री स्कूल अंग्रेजी माध्यम ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पिसीद को मिला। इस कार्यक्रम की समापन पर इस प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा ही आप सभी चयनित टीम जिले लेवल पर जा रहे है अतः आप सभी अपनी उत्कृष्टता बनाए रखे। और कसडोल विकासखंड और अपने स्कूल का नाम रौशन करे। अंत में सबने यातायात नियमों का पालन करने संकल्प लिया,कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ शिवकुमार पाटले आरक्षक यातायात,आरक्षक शिवकुमार लहरी पुलिस थाना,आरक्षक सत्येंद्र कश्यप पुलिस थाना,उमाशंकर पटेल व्याख्याता,आर के पैकरा व्याख्याता,अगर पैकरा,आदि उपस्थित थे।