PAMGARH NEWS BIG UPDATE : एनीकट में बहे युवक का शव 27 घंटे बाद मिला, एसडीआरएफ के टीम ने ढूंढ निकाला

(शनि सूर्यवंशी/ पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ के ढाबाडीह कोसिर एनीकट में एक युवक शव 27 घंटे के बाद नदी में तैरता हुआ मिला , जिसका नाम पारस कुर्रे पिता बरातू कुर्रे उम्र 23 वर्ष था वह धनगांव थाना पामगढ़ का निवासी था। जांजगीर और बिलासपुर एसडीआरएफ टीम ने कल से लगातार खोज अभियान चलाया था। युवक बीते सोमवार यानि कल सुबह 11 बजे से डूब गया था और आज उसका शव मिला, जो घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर में मिला है, शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना स्थल पर पामगढ़ टीआई मनोहर सिन्हा उनकी टीम सुबह से घटना स्थल पर मौजूद रहे। साथ ही पामगढ़ विधायक प्रतिनिधि नीरज खूंटे सहित मौके पर शासन प्रशासन के लोग पर उपस्थित रहे। इस दौरान घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही।


 


https://khabarshatak.in/pamgarh-minor-swept-away-while-crossing-anicut-police-reached-the-spot-search-continues/