विधायक हरबंश के प्रयास से ग्राम कोसला में 49 लाख की लागत से बनेगा गौरव पथ

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश के प्रयास से लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति होते जा रही है। ग्राम कोसला में विधायक के प्रयास से 49 लाख रुपए की लागत से गौरव पथ का निर्माण होगा। क्षेत्र विकास की ओर कदम से कदम बढ़ाते हुए प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है।


 


विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश की अनुशंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसला में सीसी सड़क सह नाली निर्माण की स्वीकृत दी गई है। उक्त निर्माण कार्य कमला देवी हायर सेकेंडरी स्कूल से कोटवार के घर तक 5 सौ मीटर लंबाई सीसी सड़क सह नाली निर्माण होगी। उसके लिए 49.1 लाख रुपए की स्वीकृत मुख्य अभियंता मुख्यमंत्री सड़क एवं विकास योजना के द्वारा दी गई है।

 

गांव में पक्की सड़क एवं नाली की स्वीकृत मिलने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक श्रीमती हरवंश के प्रति आभार व्यक्त की हैं।


इन्हें भी पढ़े