CRIME : सुकमा में नक्सलियों का खूनी खेल – शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे की धारदार हथियार से हत्या

सुकमा। जगरगुंडा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिलगेर इलाके के मंडीमरका में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय लक्ष्मण बारसे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बीजापुर जिले के ग्राम पेगड़ापल्ली का निवासी था और सिलगेर में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत था।






इन्हें भी पढ़े