पामगढ़ सॉफ्टवेयर खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात, खेल समस्याओं से कराया अवगत

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ सॉफ्टबॉल खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं जिला खेल अधिकारी सुब्रत प्रधान से मुलाकात किया। सॉफ्टबॉल कोच शीतल खांडे ने जानकारी साझा करते हुए बताया सॉफ्टबॉल के दो जूनियर बालिका खिलाड़ी चन्द्रकान्ता बरेठ, तमन्ना राय का नाम खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ट्रॉफी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा साथ ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता सीनियर नेशनल फैडरेशन कप जो कि फरीदाबाद में 12से14 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। एवं आगामी नेशनल चैंपियनशिप के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा किया।
साथ ही खिलाड़ियों ने खेल में हो रहे खेल सामग्री की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने खिलाड़ियों की खेल सामाग्री की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया और खेल में निरंतर बेहतर प्रयास करने को कहा।