गौ सेवा हमारी अपनी जिम्मेदारी : भंवतरा सरपंच राजाराम कश्यप
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पंचायत भंवतरा सरपंच राजाराम कश्यप ने कहा कि गौ सेवा केवल परंपरा ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गौठान की देखभाल, गौवंश को चारा-पानी उपलब्ध कराना और उनकी सुरक्षा करना ग्रामवासियों का कर्तव्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में गौठान में गौवंश के लिए विशेष रूप से पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि गर्मी और वर्षा ऋतु में भी पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो।
साथ ही पंचायत व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए सरपंच ने कहा कि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता, जनसुनवाई, स्वच्छता, जल व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।
ग्रामवासियों की फसल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धान की रखवाली हेतु रखवार की व्यवस्था भी की गई है। इससे किसानों को अपनी उपज सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

ग्रामवासी भी अपेक्षा कर रहे हैं कि समय-समय पर योजनाओं की समीक्षा और समस्याओं का समाधान कर गांव को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जाए।



