वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ एक्सीलेंस इंग्लैंड द्बारा मुंबई मे अरुण छाबड़ा बंटी हुए सम्मानित 

(सरिता ध्रुव भाटापारा)

भाटापारा- व्यक्ति से व्यक्तित्व के सफर मे बहुत सारे मुकामों का योगदान होता है रचनात्मकता एवं सृजनशीलता की लंबी फेहरिस्त होती है,भाटापारा मे अरुण बंटी छाबड़ा एक ऐसे ही व्यक्तित्व हैं जिनकी सृजनशीलता एवं रचनात्मकता का लंबा सफर है एवं उनके योगदानों को सम्मान का मंच मिलने की भी व्यापक झलकी है,इसी कड़ी मे विगत दिनों वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ एक्सीलेंस इंग्लैंड द्बारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ माधु कृष्ण (अमेरिका), अतिथि डॉ दिवाकर सूकूल (यु.के) श्री राजेन्द्र डरडा केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र द्वारा मानव सेवा समाज सेवा कार्य पर अरूण छाबड़ा बंटी को मानव सेवा समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य पर एक्सीलेंस अवार्ड से मुंबई में संम्मानित किया गया पूर्व में मलेशिया, फ्लोरिडा, एवं 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संस्थानो से सम्मानित हो चुके हैं ये निस्वार्थ सेवा और सांत्वना के सच्चे बन गये है स्वास्थ्य शिविरो रक्तदान, खेल खुद, सांस्कृतिक, संमर कैंप,नारी शक्ति संमान,कार्यक्रमों और युवा। सशक्तिकरण में उनके अथक प्रयासों से अनगिनत लोगों कै जीवन को छुआ है और एकता देशभक्ति आशा की प्रेरणा दी है


गौरतलब है कि अरूण छाबड़ा बंटी को पूर्व में भी मानद उपाधि डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया जा चुका है। नगर सिख समाज के सम्मानित सदस्य और नगर में सामाजिक धार्मिक साहित्यिक सेवाओं में लगातार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले अरुण छाबड़ा (बंटी) ने अपने स्वर्गवासी पिता चैतराम छाबड़ा की स्मृति में एक स्वर्गरथ वाहन शहर को उपलब्ध कराया है। नगर के लोगों के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है कि 2196 फीट लंबा तिरंगा जिसे 1378 छात्र छात्राओं द्वारा लहराकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाटापारा का नाम बंटी छाबड़ा ने दर्ज करा कर नगर का नाम रोशन किया था। मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुके हैं एवं मुंबई में संम्मानित होने पर डा‌‌ॅ लक्ष्मी कोली नेपाल ,हरपाल सिंह भांमरा दलजीत चावला,नितिन भंसाली जगजीत चावला गुरभेज सिंह टोंनी सचिन मोंनू सलूजा, नीकू सलूजा राजकुमार मल देवेन्द्र भृगु अजयकांत शुक्ला,सुधीर मिश्रा अजय गुप्ता आलोक मोदी, रूपेश मिश्रा,कैलाश बालानी तंजीव अरोरा, अनिल जयसवाल, सुनील दुबे, इकबाल अहमद, दिनेश सोनी त्रिलोक सिंह सलुजा, देवेन्द्र सचदेव, रंजीत अरोरा, कन्हैया सेठी, मंजीत छाबड़ा, सुशील छाबड़ा, लक्की छाबड़ा पुर्वाशं छाबड़ा, गुलशन वर्मा सुरज शर्मा, संत सोनी, विक्की सलूजा राजा टुटेजा अमरजीत सलूजा, नरिन्दर सिंह बाली, हरमिन्दर सिंह चावला, रघबीर मक्कड़, इन्द्रजीत सिंह राणा हरभगवान छाबड़ा ने शुभकामनाएं दी है।


इन्हें भी पढ़े