एक माह से पेंड्री के लोग बिजली के लिए परेशान, ग्रामीणों और महिलाओं ने घेरा बिजली कार्यालय

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पेंड्री के लोग पिछले एक माह से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण न केवल घरों में अंधेरा छाया हुआ है बल्कि बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई और ग्रामीणों का सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
लंबे इंतजार के बाद भी बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का धैर्य टूट गया। आज 1 सितम्बर को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पामगढ़ बिजली विभाग का घेराव कर अपना गुस्सा जताया। इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि “हम अंधेरे में कब तक रहेंगे, बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है, घरेलू कामकाज रुक गया है और पानी तक भरना मुश्किल हो गया है।”
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बार–बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर अब उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है।
लगातार विरोध और दबाव के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नया ट्रांसफार्मर कल तक लगा दिया जाएगा। अधिकारियों की बात सुनकर ग्रामीणों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित किया, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कल तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो गांव की महिलाएँ और पुरुष मिलकर और भी बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे।