कलमीडीह और कोसमसरा में दो युवकों ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, कसडोल पुलिस कर रही जांच

(हेमंत बघेल)
KASDOL NEWS। कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगी के आश्रित ग्राम कलमीडीह निवासी वीरेंद्र कुमार देवांगन सीता राम गोपाल देवांगन उम्र 36 वर्ष ने आज सुबह 7:00 अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही ग्राम पंचायत कोसमसरा निवासी सतीश विश्वकर्मा पिता अगुन राम विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। दोनों प्रकरण की सूचना मिलने के बाद पहुंची कसडोल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी केंद्र लाया गया है जहां शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। इधर घटना से परिवारजन सकते में है।