पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा लिया गया साइबर सेल की समीक्षा बैठक, गंभीर एवं संदेहास्पद मामलों में ज्यादा से ज्यादा टेक्निकल साक्षी संग्रहित करने हेतु दिया गया निर्देश

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा साइबर सेल बलौदाबाजार की समीक्षा बैठक लिया गया।
इस दौरान उनके द्वारा गंभीर, संदेहास्पद एवं विशिष्ट मामलों में अनिवार्य रूप से एवं अधिक से अधिक टेक्निकल साक्ष्य का संग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों में टेक्निकल साक्ष्य का संग्रहण अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इसलिए अधिक से अधिक प्रयास करें।
गंभीर मामलों में मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि में दर्ज विभिन्न प्रकार की जानकारियां आरोपी को सजा दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सहायक सिध्द होती है, इसलिए गंभीर मामलों में इनका संग्रहण आवश्यक रूप से करें।
इसके साथ ही जिले में सुखे नशे के अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की पहचान कर उनकी घरपकड़ कार्यवाही भी सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया। भावना गुप्ता द्वारा नशे की गोलियां, नशीले टैबलेट की बिक्री करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक रूप से निर्देश दिया गया।
बैठक में उनके द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में गिरफ्तार आरोपियों, चोरी नकबजनी आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, निरीक्षक प्रणाली वैद्य प्रभारी साइबर सेल एवं साइबर सेल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।