नगर के मेला ग्राउंड के पास मिली युवक की संदिग्धावस्था में लाश,एक दिन पहले घर से निकला था युवक

मदन खाण्डेकर

गिधौरी।नगर के मेला ग्राउंड में बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।लाश मिलने की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक के पास रखे समान की तलाश करने पर मृतक की पहचान हेमंत श्रीवास उम्र 27 वर्ष निवासी तुषार थाना जैजैपुर के रूप में हुई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं।थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की सुबह मेला ग्राउंड में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।जिसकी शिनाख्त हेमंत श्रीवास निवासी तुषार थाना जैजैपुर के रूप में हुई।


मृतक केपरिजनों को घटना की सूचना दी गई।मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले हेमंत श्रीवास घर से निकला था।मृतक मील में काम करता और शराब पीने का आदि था।मृतक को मिर्गी की बीमारी थी।प्रथम दृष्टया देखने पर शराब का अधिक सेवन करने की वजह से शरीर में पानी की कमी मौत की वजह हो सकती है।मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं हैं।मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं।पुलिस विवेचना कर रही हैं।


इन्हें भी पढ़े