राजमिस्त्री प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार।  कलेक्टर दीपक सोनी ने राजमिस्त्री का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए बेहतर काम करने कहा।

बताया गया कि भाटापारा जनपद अंतर्गत बोरसी (ध) में आरसेटी रायपुर के माध्यम से 35 प्रतिभागियों को एक माह क़ा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को राजमिस्त्री का दर्जा प्राप्त होगा। साथ ही इन्हें एनसीवीटी का सर्टिफिकेट स्कील इंडिया अंतर्गत प्राप्त होगा जिसके माध्यम से बड़े-बड़े अधोसंरचना निर्माण कार्यों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा।अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कौशल उन्नयन कर आर्थिक सशक्तिकरण के दिशा में यह सार्थक कदम है।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय सुश्री दीप्ति गोते एवं अवध राम टंडन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

इन्हें भी पढ़े