नहीं होंगे रामलला के दर्शन: मंदिर ट्रस्ट ने दी सूचना, 7 सितंबर को बंद रहेंगे कपाट, ये है वजह

Chandra grahan 2025. देशभर में 7 सितंबर की रात खगोलीय और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत खास होगी. इस दिन साल का सबसे लंबा और अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. जो पूरे भारत में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. ग्रहण का समय रात 8:58 बजे से शुरू होकर 1:26 बजे तक रहेगा. वहीं इससे 9 घंटे पहले सूतक लग जाएगा. जो कि दोपहर 12:57 बजे से शुरु हो जाएगा. सूतक और ग्रहणकाल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान पूजन, मूर्ति स्पर्श आदि वर्जित रहेगा. इसी कड़ी में श्रीराम मंदिर में भी कपाट बंद रहेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें लिखा है कि ‘भारतीय पंचांग के अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से शुरू होकर ग्रहण समाप्ति तक लागू रहेगा. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और मूर्तियों को स्पर्श करना वर्जित होगा. पूजन, भोजन और शुभ कार्यों पर पूर्णत: रोक रहेगी.’
ग्रहण काल में भक्तों को मानसिक रूप से जप, ध्यान और स्तुति करनी चाहिए. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना और शुद्ध भोजन-पेय ग्रहण करना आवश्यक माना जाता है. बता दें कि इसी दिन पितृपक्ष की भी शुरुआत हो रही है, जिससे ग्रहण का महत्व और बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस समय किया गया तर्पण, पितरों को शीघ्र तृप्त करता है और परिवार को समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.