सर्व शैक्षिक संगठन का शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कल, सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे सम्मानित

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन पांच सितंबर शिक्षक दिवस को विकासखंड कसडोल के समस्त शैक्षिक संगठन ने विकासखंड से सितम्बर 2024 से अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का सम्मान समारोह आयोजित किया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, अध्यक्षता देवानंद नायक , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जानकुंवर मिरी सभापति जनपद पंचायत कसडोल, व्यास नारायण श्रीवास सभापति जनपद पंचायत कसडोल एवं शिव कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोटियाडीह के आतिथ्य में संपन्न होगा। शिक्षक दिवस समारोह कोटियाडीह में प्राचार्य रमाकांत मनहर कसडोल, व्याख्याता भोकसिंह पैकरा असनींद ,श्यामधर साहू गिरौदपुरी ,कहर सिंह ध्रुव अर्जुनी , रामकुमार नागेश गिधौरी ,श्रीमती सेवती डडसेना कसडोल ,डा.गोपीराम जाटव मोहतरा ,फिरतराम पटेल टुण्ड्रा, मिडिल प्रधान पाठक मोतीदास मानिकपुरी कन्या टुण्ड्री , परमानंद कैवर्त्य कन्या कसडोल, छोटेलाल प्रजापति मुड़पार, उमाशंकर साहू मड़कड़ा , श्रीराम नवरंगे सिनोधा ,द्विज राम दिव्यकार चरौदा (का) , बलराम सांडे हसुवा, देवनारायण चौहान झबड़ी, दरसराम कैवर्त्य, धनीराम नायक, साधराम चौधरी कौवाताल , उच्च वर्ग शिक्षक रूपलाल साहू महकोनी , निर्मल कुमार मानिकपुरी बालक कसडोल, योगेन्द्र नारायण जायसवाल मालीडीह ,आगरदास पुरेना मड़वा ,श्रीमती क्रांति साहू कन्या कसडोल , प्राथमिक प्रधान पाठक पुनाराम पैकरा भोथाही , सहदराम पटेल मोतीपुर , बाबूलाल चौधरी बानीखार ,नान्हेराम देवांगन लखमईसती, श्रीमती गुलापी देवांगन कटंगी, सहायक शिक्षिका श्रीमती संध्या शर्मा आश्रम शाला गिरौदपुरी का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जायेगा। विकासखंड के समस्त प्राथमिक, आश्रम शाला ,उच्च प्राथमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के शिक्षक शिक्षिकाओं को आमंत्रण भेजा गया है। सभी संगठन के पदाधिकारी, उत्साह के साथ पूरी तैयारी में लगे हैं। संगठन पदाधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू ,चितेश्वर प्रसाद वर्मा ,लोचन प्रसाद साहू , विनोद कुमार चेलक, संतराम साहू, ईश्वरी प्रसाद चौहान, मुरीतराम श्रीवास, सुशील साहू , भुवनेश्वर चंद्रा, योगेन्द्र श्रीवास , प्रमोद साहू ,अजय वर्मा , तुलसीचरण , शिवनारायण साहू , नरोत्तम वैष्णव, ने बताया है कि विगत वर्षों से कसडोल विकास खंड में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शिक्षकों के द्वारा ही किया जाता है। पदाधिकारियों ने शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाने की अपील किया है।


इन्हें भी पढ़े