एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान में पालकों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया

(हेमंत बघेल)

कसडोल। महान दार्शनिक, शिक्षाविद,भारत रत्न ,द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान में पालकों द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर पालक और अभिभावकों ने मिलकर आपस में चंदा इकट्ठा किया और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आत्मीय स्वागत कर श्रीफल पेन और डायरी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्राचार्य आदरणीय श्री डी आर धृतलहरे जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा, आदर्श छात्र जीवन, और अनुशासन के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्राचार्य श्री शंभूनाथ साहू जी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान की भावना प्रकट कर पालकगण बहुत ही हर्षित एवं गौरवान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन पद्मभूषण सिंह पैकरा एवं आभार प्रकट रोहित कुमार दीवान द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत पालकों का आवश्यक बैठक विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ जिसमें पालकों के सहमति से पूर्व पालक समिति को शिथिल कर शून्य किया गया। बैठक में पालकों ने चर्चा कर सर्वसम्मति से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान के नवीन पालक समिति का गठन कर अध्यक्ष दिनेश सिंह ठाकुर , उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ध्रुव, श्रीमती विमला जगत, सचिव कमल भैना, सह सचिव सुखराम पैकरा , कोषाध्यक्ष गज कुमार ठाकुर , संरक्षक मनोहर ध्रुव, चंद्रभानु सिंह पैकरा , राजकुमार ध्रुव, पद्मभूषण सिंह पैकरा ,रोहित कुमार दीवान, रघुनाथ सिंह कंवर , कृपाल सिंह ध्रुव, कार्यकारिणी सदस्य खेमसिंह नेताम, चंदराम मरावी ,श्रीमती भारती पैकरा, सुरेंद्र कुमार भगत, कुबेर सिंह बरिहा, संतोषी ध्रुव, चंद्रकली नेताम ,रश्मि लकड़ा, संजय पैकरा, शिव कुरूवंशी, श्रवण नेताम को मनोनीत किया गया।


इन्हें भी पढ़े