कलेक्टर ने की खाद भण्डारण व वितरण की समीक्षा, किसानों को जरुरत अनुसार खाद उपलब्ध कराने व एग्रीस्टेक पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश

देवेश साहू

बलौदाबाजार।  कलेक्टर दीपक सोनी ने आज क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने जरुरत अनुसार किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने एवं छूटे हुए किसानों का एग्रीस्टेक में तेजी से पंजीयन कराने के निर्देश दिये।


कलेक्टर ने कहा कि डबल लॉक में भण्डारित उर्वरक को समितियो में पहुंचाएं एवं जरूरत के अनुसार किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। उन्होंने वर्तमान में धान खेती की स्थिति एवं अनावरी रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने छूटे हुए किसानो का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन तहसीलदार, पटवारी, आरएईओ एवं समिति प्रबंधको से रिपोर्ट लेकर प्रगति की समीक्षा करें।समिति प्रबंधको से फीडबैक लें कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है।

 

बताया गया कि वर्तमान में 237 टन यूरिया उपलब्ध है एवं आगामी 3 से 4 दिन में करीब 500 मेट्रिक टन यूरिया मिलने की संभावना है।