पूर्व विद्यार्थी रीयूनियन संघ द्वारा शिक्षक सम्मान, सह पूर्वविद्यार्थी मिलन कार्यक्रम लोहर्सी स्कूल में आयोजित

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोहर्सी स्कूल का इतिहास बहुत पुराना है यहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सामाजिक स्तर और नौकरी के क्षेत्र में उच्च स्थान पर गए हैं। कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययन कर चुके विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थी रीयूनियन संघ ने शिक्षक सम्मान सह पूर्वविद्यार्थी मिलन कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक दिवस के दिन रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान, राजकीय गीत, स्वागत गीत के साथ द्वीप प्रज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना की गई । मां सरस्वती एवं राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया, तत्पश्चात दिवंगत, गुरुजनों और जो साथीगण हमारे बीच नहीं रहे उनको मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षक रहे, और भूतपूर्व शिक्षक, वर्तमान शिक्षक और साथ ही जो शिक्षक दिवंगत हो गए थे उनके परिवार से भी उपस्थित रहे हैं । 1990 बैच से लेकर 2006 बैच के सभी विद्यार्थी सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। लगभग 400 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम में वर्तमान शिक्षक, दिवंगत शिक्षक के परिवार से भी उपस्थित रहे सदस्य, भूतपूर्व शिक्षक को मोमेंटो और प्रशस्तिपत्र , साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व गुरुजी डोल सिंह पटेल, हीराजान कुरैशी, बी एस चंदेल,गोरेलाल कश्यप, ओमप्रकाश शर्मा, रामायण पटेल, मालिकराम साहू, नंदलाल पटेल, मोहित बघेल, ईश्वरी कश्यप, रामकुमार साहू, श्यामलाल पटेल, करण पटेल शामिल हुए । उपस्थित शिक्षक भाव विभोर हो गए, शिक्षकों ने कहा शिक्षक इस सम्मान के लिए हमेशा जीता हैं और आज आप सब ने वो सम्मान देकर अपनी गुरु दक्षिणा पूर्ण किया। आज सब शिक्षक और हमारे परिजन ऐसे समय में उपस्थित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं । शिक्षकों द्वारा अपना अनुभव साझा किया साथ ही अपने समय की यादें भी शेयर किए । ये सारे पल भावुक कर देना वाला रहा । यहाँ वो शिक्षक कभी रहे जिनके पढ़ाये विद्यार्थी वहाँ के अब शिक्षक बन गए है।
पूर्व विद्यार्थियों ने सपरिवार मंच साझा किया। आए हुए सभी पूर्व विद्यार्थियों के लिए स्कूल की तरफ़ से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । यह सम्मान पूर्व विद्यार्थियों को वहाँ उपस्थित पूर्व शिक्षकों द्वारा सम्मानित प्रशंसा पत्र और मोमेंटो दिया गया।
सभी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए यहाँ से प्राप्त शिक्षा के समय की बातें और आज उनकी सामाजिक पारिवारिक और व्यावसायिक स्थिति को लेकर जानकारी साझा किया । अपने संघर्ष एवं उपलब्धियों सहित अपने अध्ययन काल की खट्टी मीठी यादों को भी सभी के बीच साझा किये। विद्यार्थीगण अपने बातें रखते हुए भावुक नजर आयें। पूर्व विद्यार्थी जब मंच पर सपरिवार आते तो आंखों के आंसू से खुशी झलकती नजर आई । मंच संचालन करते हुए डॉ सूरज दुबे और प्रोफेसर वासुदेव पटेल ने पूर्व विद्यार्थियों का परिचय के साथ उन पलों को को भी साझा किया जब वो स्कूल में पढ़ाई करते समय खास हरकते, शरारत और गीत कविता जो कहते थे। समा यू बँधा, सभी आए हुए गुरुजन और परिवार के सदस्य मन के अंतर्भाव से गदगद होते हुए सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिए। नशा से कैसे विनाश होता, आज के परिवेश में बढ़ते नशाख़ोरी पर भी नरेन्द्र तिवारी ने अपने स्वयं पर गुज़री वास्तविक कहानी साझा किया जिसमे नशा के कारण आज की जिन परिस्थियों में है । सभी बच्चों और अभिभावकों से आग्रह किया की नशा ही सर्वनाश का कारण है इसे दूर रखें। इस भव्य समारोह की परिकल्पना का ताना बाना 1995 बैच ग्रुप ने प्रारंभ किया जिसके सूत्रधार रहे भूपेन्द्र पटेल जो अब बीएसएनएल में है उसमे अपने संचार संपर्क का पूरा उपयोग करते हुए ऐसे नेटवर्क का ऐसा तानाबाना बुना जिसमे सभी वर्ष के पूर्व विद्यार्थी जुड़ते गए।
इस कार्यक्रम में वर्तमान पूर्व माध्यमिक शाला के छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना ,एवं राजकीय गीत पर सुंदर भावनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी । इसके संयोजक रहे स्कूल के शिक्षक चंद्रहास खूंटे व प्रधानपाठिका खुशबू कश्यप। सभी पूर्व विद्यार्थियों को जिसको जैसा काम दिया गया आगे आकर किया जिसमे अग्रिम पंक्ति में से खुश्बू कश्यप, विष्णुअवतार, ललिता वर्मा चंद्रहास खुटे, देव कश्यप, अंजय पटेल, बलराम पटेल, नवल, होरीलाल, रथराम, दीपक पटेल, दिलीप कोल्हापूरे, राजेंद्र कश्यप, मयाराम साहू , विजय पटेल, किरन, संगीता, श्यामा, रेखा, मुक्तेश्वरी, बबीता, मंजु, मधु, विजय लक्ष्मी, सतीष, सीतेश ने मिलकर व्यवस्था, निमंत्रण और सब को एक जुट करने पर विशेष ज़ोर दिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठिका राजेश्वरी पाटले और कार्यरत सभी गुरुजनों ने अपनी सहभागिता निभाया।