भारत स्काउट एवं गाइड्स विकासखण्ड रामानुजनगर के 5 स्थलों पर द्वितीय सोपान प्रारंभ

(गौरव मिश्रा)
रामानुजनगर – भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के निर्देश व जिला संघ के वार्षिक योजना अनुसार डी एस लकड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर के आदेश व मार्गदर्शन में आज से 5 स्थलों पर द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिविर संचालक, स्काउट-गाइड मास्टर, प्राचार्य तथा संकुल समन्वयकों की उपस्थिति में प्रशिक्षुओं को द्वितीय सोपान की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि स्काउटिंग-गाइडिंग बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। द्वितीय सोपान प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को प्राथमिक उपचार, ध्वज शिष्टाचार, गांठें बनाना, ट्रैकिंग, झंडी संकेत, टीम वर्क, सामूहिक खेल, गीत एवं प्रार्थना जैसे विभिन्न कौशलों का अभ्यास कराया जाएगा। ब्लॉक सचिव बिजेंद्र साहू ने बताया कि द्वितीय सोपान के लिए कुल 5 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे जोन क्रमांक 1 रामानुजनगर शिविर संचालक जाकिर हुसैन, जोन क्रमांक 2 सोनपुर श्रीमती मंजू टोप्पो, जोन क्रमांक 3 परशुरामपुर, नंद कुमार सिंह, जोन क्रमांक 4 गणेशपुर – राजेश चौधरी, जोन क्रमांक 5 आनंद राम साहू को बनाया गया है। इन सभी शिविरों में 28 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के स्काउट-गाइड विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं। सभी स्थलों पर प्रशिक्षक दल ने बच्चों को स्काउट-गाइड नियमों, प्रतिज्ञा और आदर्श वाक्य का महत्व समझाया तथा दैनिक जीवन में उनके पालन के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि द्वितीय सोपान बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और समाज सेवा के लिए तत्पर बनाता है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में स्काउट मास्टर योगेश साहू, श्रीकांत पांडेय, अशोक शाक्य, शिवकुमार तिर्की, रितेश पैकरा, शिवनारायण सिंह, शिवलाल जांगड़े, शुखलाल यदु, नरेंद्र भगत, रामलाल, नील प्रकाश, रमेश साहू, सुशील कुमार, नितिन सिन्हा, इंद्र प्रताप सिंह, गाइडर कैप्टन गुड्डी राही, धनेसरी रजवाड़े, जयन्ती सिंह, स्काउट-गाइड, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।