चक्का जाम: आशु क्रेशर खदान को बंद कराने ग्रामीण उतरे सड़क पर….NH 130B जाम, महिलाओं व पुलिस में झूमा झटकी

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोट के ग्रामीण लंबे समय से गांव में संचालित आशु क्रेशर खदान को बंद करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर लगातार प्रशासन के अनदेखी के चलते ग्रामीण अब सड़क पर उतर आए है। बेरीकेटिंग को तोड़ते हुए कसडोल के हड़हाचौक में ग्रामीणों ने चक्का जाम किया है जिससे NH 130B में यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है।

आपको बता दे कि ग्रामीणों ने बीते 3 सितंबर को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर आशु क्रेशर खदान को बंद नहीं करने पर कलेक्टर दीपक सोनी को चक्का जाम की चेतावनी दी। क्रेशर खदान तो बंद नहीं हुआ लेकिन प्रशासन ने चक्का जाम को लेकर बड़ी तैयारी कर रखी थी। लेकिन ग्रामीणों ने बेरीकेटिंग तोड़ते हुए के NH 130B तक आ पहुंचे है।


पंचायत चुनाव का किया था बहिष्कार

ग्रामीणों की लंबे समय से मांग है कि गांव में संचालित आशु क्रेशर खदान को बंद किया जाए जिसके चलते ग्रामीणों ने पिछले पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर मतदान नहीं किया था। गांव में आज तक कोई सरपंच उपसरपंच नहीं बन पाया है। बावजूद ग्रामीणों की मांग को प्रशासन लगातार अनदेखी करते जा रही है।

बंजर हो रही जमीन

ग्रामीणों का कहना है कि क्रेशर की वजह से गांव की कृषि भूमि बंजर होते जा रही है। गांव में वाटर लेवल घट गया है। आने वाले दिनों में पानी की विकराल समस्या से ग्रामीणों को जुझना पड़ सकता है।


इन्हें भी पढ़े