NH 130 बी चक्काजाम: 10 घंटा प्रदर्शन के बाद कार्रवाई, क्रेशर सील, प्रशासन ने नोटिस में अनियमितता बताया

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत कोट (क) के ग्रामीण बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 10 घंटा आशु स्टोन खदान को बंद कराने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी हडहापारा को जाम किया गया। दरअसल कोट गांव के ग्रामीण गांव के समीप संचालित आशु स्टोन क्रेशर को बंद करने लंबे समय से प्रशासन से मांग कर रहे हैं इसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार किया था इसके बाद ग्रामीण कई बार प्रशासन से बंद करने मांग किया गया। लेकिन शासन की उदासीनता के कारण इनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया।
जिसके बाद बीते 23 जुलाई जो जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने एक सुर में क्रेशर खदान बंद कराने की मांग किया। इसके बाद घंटों तक अधिकारियों को घेर कर रखा गया है वही प्रशासन के समझाइश के बाद धरना बंद हुआ था। बावजूद इसके क्रेशर खदान संचालित होता रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त क्रेशर खदान के कारण गांव के 200 एकड़ खेत बंजर हो रहा है साथ ही गांव में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा। इसके अलावा ब्लास्टिंग होने से गांव प्रभावित होने के कारण गांव वाले लगातार आशु क्रेशर खदान बंद कराने की मांग कर रहे हैं। बीते 3 सितंबर को कोट गांव के ग्रामीण ने नेशनल हाईवे130 बी में धरना प्रदर्शन करने की शिकायत जिला कलेक्टर दीपक सोनी, एसडीएम रामरतन दुबे और तहसीलदार विवेल पटेल को ज्ञापन सौंपा था।
इसके बाद बुधवार को कोट गांव के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष प्रशासन की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कसडोल नगर के मुख्यमार्ग नेशनल हाईवे 130 बी पहुंचे। जहां आशु क्रेशर खदान के विरोध में 10 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके वजह से यातायात पूरी तरह प्रभावित था ग्रामीणों ने हड़हा चौक के अलावा कोट से गोरधा, कोट से छरछेद और कई सड़क को जाम करके रखा गया। प्रशासन के अधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाइश दिया जा रहा था मगर ग्रामीण आशु क्रेशर खदान बंद कराने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे, इधर धरना प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे लेकिन ग्रामीणों ने जब तक आशु क्रेशर खदान बंद नहीं होने तक चक्का जाम करने पर तुले रहे। आखिर कार देर शाम अपर कलेक्टर दीप्ति गौते धरना प्रदर्शन पर पहुंचे जहां ग्रामीणों से क्रेशर खदान बंद होने की आश्वासन दिया गया। लेकिन ग्रामीण जब तक आशु क्रेशर खदान बंद नहीं होने और लिखित में जब तक नहीं देने तक धरना प्रदर्शन करते रहे आखि़रकार देर शाम प्रदर्शनकारी से प्रशासन को झुकना पड़ा और खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने आशु क्रेशर खदान पहुंचकर शील लगाया और जनप्रतिनिधियो और प्रशासन के लोगो के द्वारा लिखित में दिया गया। तब जाकर नेशनल हाईवे 130 बी से धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
मगर जो आदेश प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को दिया गया है उसमें आगामी आदेश तक आशु क्रेशर खदान बंद होने की जिक्र है, फिलहाल पूरे दिनभर चले प्रदर्शन से गांव की एकजुटता दिखाई दिया। वही प्रशासन भी सख्ती के साथ मौजूद रहा। फिलहाल द्वारा आगामी आदेश तक बंद करने का हवाला दिया गया है। लेकिन अभी भी सवाल कायम है कि प्रशासन ने स्थाई या अस्थाई तौर पर बंद किया यह क्लियर नही है। फिलहाल खनिज विभाग द्वारा जारी आदेश में भी उक्त खदान में अनियमितता पर खदान बन्द करने संचालक को कहा गया। इधर अब सवाल खड़े हो रहें जब अनियमितता उक्त खदान में थी तो प्रशासन द्वारा पूर्व क्यों नही बन्द किया गया। इधर जब ग्रामीणों ने सड़क बन्द कर आंदोलन किया तो प्रशासन ने कार्रवाई किया। हालांकि ग्रामीणों ने आदेश और शील के बाद शांत होते नजर आएं।