शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया छत्तीसगढ़ रजत जयंती

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ हुआ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ के उपलब्धियां तथा राज्य को सुघर व समृद्ध साली बनाने के लिए लोगों को संदेश दिया गया। जिसमें सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ एस आर महेंद्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ इन 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की तरक्की में अपना योगदान दें। डॉक्टर श्वेता जैन ने अपने उद्बोधन में बताया की छत्तीसगढ़ की लोक संगीत लोक कला छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। छात्र-छात्राओं में कुमारी अंजू साहू, कुमारी नीलू खरे, निलेश तथा भीमेश्वर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुमारी देवीका प्रधान कुमारी रागिनी दीवार नीलू खरे करीना गोयल चंद्रकला का योगदान सराहनीय रहा छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान विषय पर प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी संकाय के 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर आशीष तिवारी, संतोषी उरांव, चांदनी छाबड़ा, आर एस विश्वकर्मा, विक्रम सिंह आजाद, सूर्यकांत जयदेव कुमारी तरीका नायक कुमारी अंकिता महाविद्यालय के कर्मचारी ओमप्रकाश खन्ना एवं सत्यम खरे व सभी संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।