पामगढ़ में पत्रकार भवन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ने विधाएक को सौंपा ज्ञापन , विधायक ने राशि स्वीकृति कराने त्वरित पहल की बात कही

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़ । छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टी. एस कंवर , प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में जिला जांजगीर- चांपा टीम ने पामगढ़ नगर पंचायत में पत्रकार भवन निर्माण के लिए स्थानीय विधायक शेषराज हरवंश से राशि स्वीकृति की मांग की,
इस संबंध में संघ के जिलाधक्ष शनि सूर्यवंशी ने के नेतृत्व में संघ ने गुरुवार को विधायक को एक ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन एक पंजीकृत सामाजिक एवं पत्रकार कल्याणकारी संगठन है, जो भारत सरकार के नीति आयोग एवं छत्तीसगढ़ शासन से विधिवत पंजीकृत है।
संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करना तथा समाज में जनजागरूकता एवं विकासोन्मुख गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। पत्रकार समाज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। पामगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों के लिए एक स्थायी पत्रकार भवन की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि पत्रकारों के प्रशिक्षण, बैठक, कार्यशाला एवं सामाजिक-जनहितकारी गतिविधियों का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सके। एसोसिएशन की मांग को विधायक ने पूरी गंभीरता से सुना को और पूर्ण आश्वासन दिलाया कि राशि स्वीकृति कराने त्वरित पहल उनके द्वारा की जाएगी।
इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चंपा , ठाकुर नवल सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़, नीरज खूंटे विधायक प्रतिनिधि पामगढ़, कल्याण बर्मन सहित छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष शनि सूर्यवंशी , जिला महासचिव पंकज कुर्रे सहित संघ के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।