न्यूड पार्टी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, आयोजकों समेत 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पार्टी के आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पार्टी एसएस फॉर्म्स हाउस में होनी थी, जिसके मालिक संतोष गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के एजिक्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी और डिजिटल प्रमोटर जेम्स बैक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं इस मामले में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आईटी एक्ट, अश्लीलता फैलाने समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। यह FIR तेलीबांधा थाना में दर्ज की गई है ।