शिवरीनारायण: बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । आरोपी अजीत कुमार कश्यप के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के महापुरुष संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा दिनांक 14.09.2025 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 406/2025 धारा 296, 299, भारतीय न्याय संहिता,66D सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के की गई कार्यवाही ,आरोपी अजित कुमार कश्यप पिता ईश्वर प्रसाद कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी धीवरा थाना बिर्रा

 

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी एवं ASI रामप्रसाद बघेल का सराहनीय योगदान रहा।