आरंग के अजीत को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली अहम ज़िम्मेदारी

(पंकज कुर्रे)
रायपुर / दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है। आगमी 18 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव सहित समस्त महाविद्यालयों में छात्रसंघ का चुनाव होना है, जिसका परिणाम 19 सितम्बर को देर रात घोषित होगा।
एनएसयुआई ने छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए छात्र नेत्री सुश्री जोस्लिन नंदिता चौधरी के ऊपर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि उपाध्यक्ष के राहुल झांसला, सचिव के लिए कबिर एवं सह सचिव के लिए लवकुश भडाना को मैदान में उतारा है। वहीं एनएसयुआई आरंग विधानसभा के अध्यक्ष एवं बलौदाबाजार हिंसा मामले में नव महिना जेल में बंद रहे जेलयात्री छात्र नेता अजीत कोसले को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है।उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के लिए विशेष तौर पर दिल्ली बुलाया गया है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़ माने जाने वाले महाविद्यालय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय नई दिल्ली की कमान सँभाल रहे हैं, जो कि आरंग वासियों के लिए गौरव की क्षण है। श्री कोसले ने बताया कि लगातार अपने प्रभार वाले महाविद्यालयों में छात्रों से संवाद,प्रचार प्रसार कर एनएसयुआई के कार्यों को अवगत करा रहे हैं एवं एनएसयुआई समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, सभा, बैठक एवं जन संपर्क के माध्यम से एनएसयुआई के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान कर रहे हैं।
इसके लिए अजीत कोसले ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी हन्नी बग्गा, प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का आभार जताया और अपनी इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का भरोसा दिलाया है।