2016 से मानव तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने, कोरबा से धर दबौचा,गिरफ्तार कर भेजा जेल

 (बबलू तिवारी)

जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की पता साजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान, ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को फरार आरोपियों पकड़ने में पुलिस सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को पत्थलगांव थाना में दर्ज एक मानव तस्करी के मामले में 2016 से फरार एक आरोपी को कोरबा से पकड़ने में सफलता मिली है ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 17.12.2016 को थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक बेटी को दिनांक 02.12.2016 को किसी के द्वारा बहाल फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है, आस पास रिश्तेदारों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला।

रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भा द वि की धारा 363, 370व 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर, पुलिस की टेक्निकल टीम व परिजनों के सहयोग से दिनांक 04.01.2017 को ही रेस्क्यू कर, नाबालिक बालिका को दिल्ली से ढूंढ कर वापस लाया गया था। पुलिस की पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया था कि सीतापुर निवासी आरोपिया नीतू उर्फ रितु, कोरबा निवासी आरोपी सुरेश मरकाम व राजेश उर्फ बोधन के द्वारा उसे अच्छा पैसा व काम का लालच देकर, बहला फुसलाकर कर अपने साथ दिल्ली ले गए थे, व एक घर में काम पर लगा दिए थे।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2018 में ही आरोपिया नीतू उर्फ रितु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया था।

मामले में दो और फरार आरोपियों की पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान जशपुर पुलिस के ऑपरेशन अंकुश के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले को चिन्हित करते हुए , फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम बनाई थी, जिनके द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस के मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस के टेक्निकल टीम के मदद ली जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त फरार आरोपी सुरेश मरकाम, कोरबा जिला क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम में आया हुआ है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम चीर्रा, जिला कोरबा से, घेरा बंदी कर, हिरासत में लेकर वापस लाया गया,। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सुरेश मरकाम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वह वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि तीसरा आरोपी राजेश उर्फ बोधन राम की मृत्यु हो गई है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।

मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, तुलसी रात्रे व आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अकुंश निरंतर जारी है, वर्ष पत्थलगांव क्षेत्र के वर्ष 2016 के मानव तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने कोरबा से पकड़ कर, गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन अंकुश जारी है।

इन्हें भी पढ़े