श्रेया घोषाल की आवाज में महिला एक दिवसीय विश्व कप इवेंट का सॉन्ग रिलीज

नई दिल्ली। 30 सितंबर से महिला एक दिवसीय विश्व कप 2025 का शंखनाद होने जा रहा है। इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। उदघाटन मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा।इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश टीमें भाग ले रही है।


इस बीच आईसीसी ने अधीकृत इवेंट सॉन्ग “Bring It Home” रिलीज कर दिया है। यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंड-ट्रैक है, जिसे भारत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने का लक्ष्य है फैंस को एकजुट करना। यह गाना अब Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn, YouTube Music, Instagram, Facebook और बाकी जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

दरअसल, तरिकिता तरिकिता तरिकिता धॉम” और धड़कन से प्रेरित ‘धक-धक, वी ब्रिंग इट होम’ जैसे कैची हुक्स से सजा यह गाना हर उस महिला के सपनों को बखूबी दर्शाता है, जो इस बड़े टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने वाली है। इस गाने में एक लाइन “पत्थर पिघलाना है, एक नया इतिहास बनाना है। खेल ऐसा दिखाना है, मुट्टी में जीतकर सिर हिलाना है। तैयार है, तेरा ये जुनून…”

इन्हें भी पढ़े