अन्नपूर्णा मुहिम से तीसरी बार वृद्धा जानकी यादव को मिली राहत, सहायता को सराहा

(हेमंत बघेल)


भाटापारा। अन्नपूर्णा मुहिम के तहत पटपर चौक, भाटापारा की 75 वर्षीय जानकी बाई यादव को तीसरी बार राहत सामग्री प्रदान की गई। विदित हो कि जानकी बाई अपने दिवंगत पति भगऊ राम यादव के निधन के बाद से अपनी विकलांग बेटी मिलापा यादव (32 वर्ष) के साथ जर्जर घर में रह रही थी । परिवार की आजीविका शासन से मिलने वाले 20 किलो चावल, ₹1500 सहायता राशि और पेंशन पर निर्भर है। न तो कोई बैंक बैलेंस है और न ही जमीन या पशुधन। पेंशन के पैसे से दवाई व घर में पानी की व्यवस्था हो पाती थी। इधर इस मुहिम के तहत राहत सामग्री राशन किट, माँ – बेटी के लिए 2-2 जोड़ी कपड़े, साथ ही मकान निर्माण की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।

 

“लाभार्थी और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया”

इधर जानकी यादव ने कहा भगवान ही संत रामपाल जी महाराज जी के रूप में हमारे लिए तीसरी बार सामाग्री भेजे हैं, मकान भी बनवा रहे हैं, वहीं पड़ोसी पूर्णिमा साहू ने कहा असहाय परिवार के लिए तीसरी बार सभी प्रकार की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है। संत रामपाल जी महाराज जी की अन्नपूर्णा मुहिम द्वारा लगातार किया जा रहा यह मानवीय प्रयास जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।

इन्हें भी पढ़े