बस्तरिया राज मोर्चा ने पार्किंग निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
(संतोष यादव)
जगदलपुर में पार्किंग की समस्या को लेकर बस्तरिया राज मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रताप देव वाड की शासकीय भूमि को किसी समाज को न देकर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गई है।
मोर्चा ने बताया कि जगदलपुर में आए दिन पार्किंग की समस्या बनी रहती है। बाहर से आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिल पाता, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, मुख्य सड़क पर वाहन खड़े करने पर यातायात पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।
बस्तरिया राज मोर्चा का कहना है कि नगर निगम ने पूर्व में इस भूमि पर पार्किंग निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मोर्चा ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस भूमि पर पार्किंग का निर्माण कर लोगों की समस्या का समाधान किया जाए।

