पत्रकार संजय यादव पर हमले के विरोध में पत्रकार संघ का प्रदर्शन

(संतोष यादव)

कवर्धा: पत्रकार संजय यादव ने न्यूज कवरेज के दौरान हुए हमले के मामले में वीडियो जारी कर दी जानकारी, कार्रवाई की मांग कवर्धा, शनिवार शाम लगभग 5 बजे स्थानीय पत्रकार संजय यादव ने एक वीडियो जारी कर खुलासा किया कि उनके साथ और उनके साथी कैमरा मैन पर न्यूज कवरेज के दौरान जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई।

 

वीडियो संदेश में संजय यादव ने घटना का पूरा विवरण देते हुए बताया कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित लग रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और आम जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

कवर्धा, शनिवार — INH न्यूज के पत्रकार संजय यादव पर रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय पानी फैक्ट्री संचालक द्वारा हमला किए जाने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। भारी जनदबाव के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

मामले को लेकर जिला पत्रकार संघ, कवर्धा ने आज विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

पत्रकार संघ ने गृहमंत्री से भी इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है।